लव जेहाद वाले सुधरे, नही तो राम नाम सत्य की यात्रा पर जाने को रहे तैयार: योगी आदित्यनाथ

   
 जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मल्हनी उपचुनाव के लिए ताहिरपुर में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने साफ कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है कि शादी विवाह के लिए धर्म परिर्वतन आवश्यक नही है, इसे मान्यता नही मिलनी चाहिए इस लिए सरकार निर्णय दे रही है कि हम लव जेहाद को शक्ति से रोकने का काम करेंगें एक प्रभावी कानून बनायेगें, चोरी छिपे नाम छिपाकर ,स्वरूप छिपाकर जो लोग बहन बेटियों के इज्जत के साथ खिलवाड़ करते है उनको पहले से मेरी चेतवानी वे अगर सुधरे नही तो राम नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है। हम मिशन शक्ति कार्यक्रम को इस लिए चला रहे है हर बहन बेटियों की सुरक्षा की गारंटी देगें। इसके बाद भी कोई दुस्साहस किया तो आपरेशन शक्ति तैयार है , इसका उद्देश्य ही है बहन बेटियों सुरक्षा और सम्मान देगें।  

 योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने तीन नवंबर को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। सीएम ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की पद्धति पर काम करती है। यहां एक बूथ का सामान्य कार्यकर्ता भी विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बन सकता है। हमारी सहानभूति किसी गुंडा माफिया के साथ नहीं हो सकती। हमारी सहानभूति गरीब, किसान के साथ है। हाइकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही लव जेहाद को सख्ती से रोकने के लिए काम करेंगे। छद्म वेश में नाम, पहचान छिपाकर बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले नहीं सुधरे तो रामनाम सत्य की यात्रा के लिए तैयार रहें। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे लिए हमारा देश ही पूरा परिवार है। लेकिन कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए उनका परिवार उनका देश है। इससे आगे उन्हें कुछ नजर नहीं आता।

Related

news 5679814586484962707

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item