नवमी के दिन कोरोना वाइरस से मुक्ति के लिए हुआ हवन पूजन

   

जौनपुरः नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित मॉ आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर पर शारदीय नवरात्र के नवमी के दिन शनिवार को पूजारी भगवती सिंह वागीश ने देश मे कोरोना  से मुक्ति के लिए हवन-पूजन कर प्रार्थना किया। 

 इस मौके पर मन्दिर के प्रबन्धक/ पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि काली ही कोरोना का संघारक हैं और 'ॐ क्रीं क्रीं कालिकाएं नमः' मंत्र का जाप करने से सभी बीमारियां दूर हो जाती है ,हवन से आस-पास का वातावरण शुद्व हो जाता है और प्राणियों में सर्वधन का संचार हो जाता है। घंटा व शंख की ध्वनी से वातावरण अत्यन्त आनन्दमय हो जाता है।।अतः कलयुग में काली उपासना परम शक्ति वर्धक एवं मंगलकारी है। पूर्ण श्रद्धा एवं अटल विश्वास के साथ मां की उपासना सदैव कल्याणकारी होता है। कलयुग में मां दक्षिणा काली की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। 

Related

news 3506221563055678687

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item