खरका तिराहा गोलीकाण्ड के चार आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस बरामद

    जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के खराका तिराहे के पास हुई दो छात्र गुटो के बीच मारपीट और गोलीबारी के चार  आरोपियों को पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से ठीक एक माह बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल कारतूस बरामद किया है। 

मालूम हो कि बीते 16 सितम्बर की शाम करीब पांच बजे लाइनबाजार थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित खरका तिराहे पर टीडी पीजी कालेज के दो छात्र गुटो में जमकर पारपीट और गोलियां चली थी। इस वारदात मे दो छात्र गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गये थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर पीली कोठी रोड के पास निर्माणाधीन मन्दिर डीह बाबा के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तो से क्रमशः नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम 1. विशाल सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी 324 सी मियापुर थाना लाइन बाजार जौनपुर मूल निवासी ग्राम बढ़ौना थाना बक्शा जौनपुर जिसकी जामा तलाशी से एक पिस्टल 32 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे ने अपना नाम अवनीश पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय पुत्र अमरीश कुमार पाण्डेय निवासी न्यू कालोनी हुसैनाबाद नियर कांशीराम समुदायीक भवन थाना लाइन बाजार जौनपुर जिसकी जमा तलाशी से 500 रूपये बरामद हुआ तथा तीसरे ने अपना नाम आकाश सिंह उर्फ हनी निवासी माधोपट्टी थाना जफराबाद जौनपुर जिसकी जामा तलाशी से एक नीले रंग की स्मार्ट फोन आनर कम्पनी की मिली तथा चौथे ने अपना नाम उदय प्रताप यादव पुत्र स्व0 रामूरत यादव निवासी बदलपुर कचगाँव थाना लाइन बाजार जौनपुर, जिसकी जामा तलाशी से एक स्मार्ट फोन सैमसंग कम्पनी का मिला, उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 317/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विशाल सिंह उपरोक्त का पंजीकृत किया गया तथा पूर्व में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 290/20 धारा 147/148/149/307/504/506/336/427/341/269/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबन्ध अधि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट का पंजीकृत था जिसमें उपरोक्त चारो अभियुक्त वांछित थे ।  

Related

news 6574806266591625929

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item