अराजकतत्वों ने पतंजलि स्टोर में लगा दी आग

  


जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में मंगलवार की रात जातीय विवाद को लेकर अराजकतत्वों ने पतंजलि स्टोर में आग लगा दी। आगजनी में एक लाख रुपये से अधिक मूल्य के सामान खाक हो गए। स्टोर मालिक की तहरीर पर आगजनी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने नामजद छह आरोपितों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है। खलीलपुर गांव निवासी विवेक सिंह कयार चौराहे पर निजी मकान बनवाकर उसमें पतंजलि के सामानों व जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की दोपहर कयार गांव की अनुसूचित जाति बस्ती के एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि करीब आधा दर्जन युवकों ने दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौच करते हुए मारने-पीटने की धमकी देने लगे। पास-पड़ोस के लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया। विवेक सिंह रोजाना की तरह देरशाम दुकान बंद कर घर चले गए। रात में अराजकतत्वों ने टायर पर तेल छिड़ककर कर आग लगाने के बाद दुकान के अंदर डाल दिया। इससे दुकान में आग लग गई। लोगों ने दुकान से आग की लपटें व धुआं निकलती देखकर विवेक सिंह को जानकारी दी और बचाव कार्य में जुट गए। दुकानदार ने आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ आगजनी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item