क्यों हुई बीएससी के छात्र की हत्या , पुलिस के लिए बनी पहेली

जौनपुर।  सरायख्वाजा क्षेत्र के जंगीपुर कला गांव में रविवार की शाम रूपेश कश्यप की हुई हत्या पहेली बन गई है। पुलिस ही नहीं, स्वजन भी समझ नहीं पा रहे हैं कि कुछ ही महीनों से गांव में रहने वाले बीमार रूपेश की हत्या किसने और क्यों की। 

 रूपेश कश्यप (20) रविवार की देरशाम अपने पुराने घर से सड़क पर करीब तीन सौ मीटर दूर नए घर जा रहा था। वह महज सौ मीटर ही चला था कि अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। स्वजन जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुंबई में किसी कपड़ा मिल में काम करने वाले आलोक कश्यप पत्नी माधुरी व बेटी प्रीति व पुत्र रूपेश संग रहते थे। प्रीति एमएससी जबकि रूपेश बीएससी (अंतिम वर्ष) की पढ़ाई कर रहा था। रूपेश की तबियत लाकडाउन में अधिक खराब हो जाने पर मां माधुरी उसे लेकर गांव लौट आई। तभी से यहीं उसका इलाज चल रहा था। स्वजनों का कहना है कि गांव में उनकी किसी से रंजिश नहीं है। जमीन-जायदाद, आशनाई व मोबाइल फोन लूट के फेर में हत्या किए जाने की आशंका के मद्देनजर तहकीकात में जुटी पुलिस 24 घंटे बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। मृत युवक के चाचा दिलीप की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार आर्य ने कहा कि हत्या की वजह समझ में नहीं आ रही है। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related

JAUNPUR 3027298235000000832

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item