मड़ियाहूं के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    जौनपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव निवासी ऋतुराज सिंह की तहरीर पर मड़ियाहूं के ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने व वीडियो वायरल करने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है।एफ आई आर की कॉपी दीवानी न्यायालय के सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई। 

 भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह के भाई ऋतुराज सिंह ने कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराया कि मल्हनी विधानसभा में चुनाव प्रचार जोरों पर है। मड़ियाहूं के ब्लॉक प्रमुख लाल प्रताप यादव निवासी औरेला पर पूर्व में देवी-देवताओं पर कमेंट करने के मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने एक पत्रकार को इंटरव्यू दिया और उसका वीडियो वायरल किया जिसमें वादी और उसके भाई को भूमाफिया व आपराधिक किस्म का बताया।पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और राजस्व कर्मियों एवं मुख्यमंत्री के बारे में भी घिनौने कथन किया। वीडियो की शुरुआत में डीजीपी व थानाध्यक्ष लाइन बाजार पर घपले बाजी का आरोप लगाया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जाति विशेष का समर्थन करने और दुराचारियों,भूमाफियाओं को उनका चेला बताया।वायरल वीडियो को देख व सुनकर वादी एवं उसके भाई को अत्यंत मानसिक कष्ट पहुंचा। समाज में घृणा अपमान व विद्वेष की भावना पैदा करने का आरोपियों ने प्रयास किया।मुख्यमंत्री के बारे में की गई टिप्पणी राजद्रोह की श्रेणी में आती है।वायरल वीडियो को वादी व उसके भाई के अलावा तमाम लोगों ने देखा व सुना।चुनाव में डिस्टर्ब करने के लिए वादी व उसके भाई की मानहानि की गई।

Related

news 3183907584134931845

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item