दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर असमंजस की स्थिति

  

जौनपुर। जनपद की 751 माँ दुर्गा पूजन समितियों की केन्द्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर आगामी शारदीय नवरात्र महोत्सव 17 अक्टूबर  दिन शनिवार से प्रारम्भ होने वाली पूजन व्यवस्था के सम्बन्ध में एक अतिआवश्यक बैठक प्रातः 11ः00 बजे से प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर, प्रतिमा विर्सजन घाट, नखास पर अध्यक्ष विजय सिंह बागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आम सभा की बैठक में जनपद के शहरी एवं ग्रामीणांचल में कार्यरत पूजन समितियों के पदाधिकारियों ने बैठक के अन्र्तगत शारदीय नवरात्र के तैयारियों के सम्बन्ध में जिला प्रशासन एवं शासन से किये गये पत्राचार के विषय पर पूर्ण रूप से विचार विमर्श किया गया।
बैठक के अन्र्तगत पूजन समितियों से आये हुए पदाधिकारीयों ने मीडिया द्वारा प्रसारित माँ दुर्गा पूजनोत्सव के सम्बन्ध में तमाम भ्रान्तियों से उत्पन्न आम जनमानस में भ्रम की स्थिति पर अपना विचार रखते हुए कहा कि शासन एवं प्रशासन द्वारा माँ दुर्गा पूजनोत्सव के सम्बन्ध में स्पष्ट दिशा निर्देश निर्गत नही किया जाना बहुत ही खेद का विषय है। शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ होने में मात्र चंद दिन ही बचे हुए है ऐसे में पूजन समितियाँ माँ दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर बहुत ही असमंजस की स्थिति में अपने आप को पा रही है।
बैठक में सभी समितियों ने सर्वसम्मत से जिला प्रशासन की उदासीनता को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा श्री दुर्गा पूजा महासमिति से अनुरोध किया कि शारदीय नवरात्र प्रारम्भ होने में मात्र अल्प समय बचे हुए है अतः जिला प्रशासन से सोशल डिस्टेन्सिग के मानक के अनुसार पूजन व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए समस्त पूजन समितियों को सूचित किया जाये। समस्त पूजन समितियों ने यह भी कहा कि यह महानुष्ठान अपने निर्धारित समय पर होना तय है।  जिला प्रशासन का तत्काल निर्णय आवश्यक है।   जिससे शक्ति का पर्व माँ दुर्गा पूजन, शान्ति, सद्भाव, परम्परानुसार एवं शौहार्दपूर्ण वातारण में सम्पन्न कराते हुए जनपद की एकता एवं अखण्डता को महासमिति के बैनर तले एक बार पुनः कायम रखा जा सके।
महासमिति के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह, निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, मोती लाल यादव, एवं विशिष्ट सदस्य नीरज सिंह ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि माँ दुर्गा पूजनोत्सव के सम्बन्ध में जिला प्रशासन अतिशीघ्र शासन के दिशा निर्देशो से महासमिति को अवगत कराये जिससे जनपद की केन्द्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर पूजन समितियों को पूर्ण विश्वास में लेते हुए इस महानुष्ठान को पुरी सुरक्षा एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराते हुए प्रशासन का सहयोग पूर्व की भांति कर सके।
संरक्षक श्री शोभनाथ आर्य, विन्ध्याचल सिंह, उपाध्यक्ष मनीष देव, सचिव अतुल सिंह, मनीष गुप्ता, ने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र शान्ति समिति की बैठक बुलाने का अनुरोध करते हुए कहा कि पूर्व की भांति शान्ति समिति की बैठक में प्रशासन एवं महासमिति का प्रतिनिधि मण्डल वार्ता कर पूजन समितियों में उत्पन्न भ्रम की स्थिति एवं पूजन से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जा सके।
अन्त में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने माँ दुर्गा पूजनोत्सव पर दिए गए विचारों से अवगत होते हुए कहा कि श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर जिला प्रशासन से अतिशीघ्र पुनः पत्राचार कर शासन के दिशा निर्देशो से पूजन समितियों को अवगत कराने का प्रयास करेगी, जिससे माँ दुर्गा पूजनोत्सव पूर्ण रूप से सुरक्षित वातावरण में अनुशासित रूप से सम्पन्न कराया जा सके। वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए हमें शासन/प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करना अति आवश्यक है। संरक्षकगण एवं विशिष्ट सदस्यगण के निर्देश से इस वर्ष पुरस्कार वितरण समारोह एक वर्ष के लिए स्थगित किया गया है तथा जनपद की समस्त पूजन समितियों का नवीनीकरण निःशुल्क करने की घोषणा की तथा सभी पूजन समितियों से निवेदन किया गया कि माँ दुर्गा पूजनोत्सव की तैयारियाँ करने के साथ दिशा निर्देशो का भी पालन करे।
बैठक का संचालन उपाध्यक्ष अनिल अस्थाना एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अनिल साहू ने किया।
बैठक में राधे कृष्ण ओझा, उमेश श्रीवास्तव, अतुल गोपाल मिश्रा, पुनीत पंकज, आनन्द अग्रहरी, रत्नेश सिंह, सुमित उपाध्याय, विजय गुप्ता, निशाकान्त, लाल चन्द निषाद, शनि जायसवाल, संजय मोदनवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, रामप्रकाश यादव, अमित गुप्ता, धीरज जायसवाल, विष्णु गुप्ता, रवि शर्मा, दिलीप तिवारी, सचिन सोनी, महेन्द्र अग्रहरि, चन्दन यादव, लालता सोनकर, रतनदीप निषाद, अविनाश निषाद, मयंक मिश्रा, महेश जायसवाल, रामरतन विश्वकर्मा, डा0 अतुल ंिसंह, विजय रघुवंशी,  आदि उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 3663293694431520778

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item