सड़क हादसों में बाइक सवार बीडीसी सदस्य समेत दो की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_996.html
जौनपुर : अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को सड़क हादसों में बाइक सवार बीडीसी सदस्य व युवक की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बक्शा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ गांव निवासी क्षेत्र पंचायत विकास समिति बक्शा के सदस्य अशोक कुमार उपाध्याय (52) दोपहर में बाइक से शहर आ रहे थे। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज के पास विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर भाग गया। खबर लगते ही शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र व लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना के चलते काफी देर तक वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से हुए रास्ता जाम को खत्म कराने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के अलइया गांव निवासी मनोज कश्यप (30) व अंकित कश्यप (28) अपने मामा के घर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मसौली गांव आए थे। वहां से मामा के पुत्र सनी कश्यप (25) के घर पर आयोजित कीर्तन में लेकर जा रहे थे। मुंगराबादशाहपुर-सुजानगंज मार्ग पर कैथौली गांव के निकट डंपर की चपेट में आने से बाइक चला रहे मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। अंकित व सनी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पीएचसी मुंगराबादशाहपुर ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।