102 छात्रों का रिजल्ट रुका , एक बीएड कालेज पर लगा जुर्माना
https://www.shirazehind.com/2020/11/102.html
जौनपुर। जिले के पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बिना अनुमति लिए 33 छात्रों को बीएड की परीक्षा में बैठाने के दोषी कॉलेज पर विवि प्रशासन ने 50 हजार का अर्थदंड लगाया है। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर कॉलेज के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विमला यादव महाविद्यालय भीतरी गाजीपुर ने बीएड सत्र 2019-20 में बिना अनुमति लिए ही 33 छात्रों का दाखिला बीएड में लिया था। सभी छात्र परीक्षा में भी शामिल हुए और उनका रिजल्ट भी घोषित हो गया। यह मामला 7 नवंबर को हुई परीक्षा समिति की बैठक में उठाया गया। परीक्षा समिति ने कॉलेज पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। साथ ही इसकी जानकारी बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजक बरेली विश्वविद्यालय को भी दी है।
पूर्वांचल विवि से संबद्ध 22 ऐसे कॉलेज हैं जिसने खाली सीटों पर विवि से अनुमति लिए बिना ही 135 छात्रों का दाखिला ले लिया है। इसमें 102 छात्रों का रिजल्ट विवि प्रशासन ने रोक दिया है। किसी कॉलेज ने 2 तो किसी ने 5 छात्रों का दाखिला मानक को दरकिनार करते हुए ले लिया है। रिजल्ट रुकने के बाद छात्र और कॉलेज प्रशासन विवि का चक्कर लगा रहे हैं। कुछ छात्र न्यायालय तक पहुंच चुके हैं। कॉलेजों की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह के अनुसार विवि से संबद्ध 22 कालेजों ने बिना अनुमति लिए ही छात्रों का दाखिला ले लिया था। जानकारी होने पर इन छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया है। कालेजों को सूचना दे दी गई है मानक को दरकिनार कर दाखिला लेने वाले छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया है।