गोपाष्टमी पर्व का आयोजन 22 नवम्बर को
https://www.shirazehind.com/2020/11/22.html
जौनपुर। भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर योगेश्वर श्रीकृष्ण के आराध्य गोवंश एवं गोवर्द्धन पूजन का आयोजन गोपाष्टमी के पावन पर्व पर 22 नवम्बर दिन रविवार को सायं 4 बजे से सुनिश्चित है। यह आयोजन पिंजरापोल पशु अनाथालय (गोशाला) ढालगर टोला हिन्दी भवन केसामने के सभागार में होगा। इस आशय की जानकारी आयोजक मण्डल के सदस्य दिनेश कपूर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।