45 गांव को आदर्श गांव की तरह विकसित किया जा रहा है : D.M
https://www.shirazehind.com/2020/11/45-dm.html
जौनपुर: जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद की 45 गांवों को आदर्श ग्राम बनाए जाने के संबंध में प्रधानाचार्य , आंगनबाड़ी तथा सहायिकाओं के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 45 गांव को आदर्श गांव की तरह विकसित किया जा रहा है ।इन गांवों में मनरेगा पार्क बनाए गए हैं जिसमें बेबी पार्क, योगा स्थल, ओपन जिम, कबड्डी का मैदान, बैडमिंटन कोर्ट आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।उन्होंने कहा कि इन गांवों के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना है। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों तथा प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि आदर्श गांव के विद्यालयों के शिक्षक उस गांव के 6 साल से ऊपर के बच्चों की लिस्ट बना लें तथा जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उनका स्कूल में पंजीकरण कराकर उन्हें स्कूल लाना सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा ऐसा न बचे जो स्कूल न आये, बच्चे स्कूल में बेल अप-टू-डेट हो कर आएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल लाने के लिए अध्यापक गांव में जाएं तथा उनके अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि एक दिसंबर को ग्राम पंचायतों के विद्यालयों के पुरातन छात्र जो विभिन्न पदों पर तैनात हों उन्हें सम्मानित करने का कार्यक्रम रखें तथा विद्यालय को और अच्छा बनाने के लिए उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा तथा शिक्षक के प्रति गांव वालों की सोच बदलनी है,इसके लिए गांव के कुछ लोगों को क्लास रूम में बिठाकर दिखाएं के बच्चों को उनके स्कूल में कैसी शिक्षा दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गांव वालों की सहभागिता सुनिश्चित कराएं जिससे कि शिक्षक के प्रति गांव के लोगों मे सकारात्मक सोच उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल में प्रातः प्रार्थना के बाद आधे घंटे की क्लास लगाएं जिसमें बच्चों को संस्कार सिखाएं तथा उन्हें धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों की आंगनबाड़ी तथा सहायिका प्रत्येक गर्भवती महिलाएं तथा कुपोषित बच्चों की लिस्ट बनाकर उन्हें पोषाहार वितरित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गांव की 4 बुजुर्ग महिलाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 1 माह के अंदर जनपद में कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे ।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह आदर्श गांव में एंटी लार्वा की दवा का छिड़काव तथा फागिंग कराई जाए तथा बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए । आदर्श गांव में किसी भी प्रकार की पेंशन पाने के पात्र पेंशन से वंचित ना रहे ।गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए ।प्रत्येक घर में एक-एक कूड़ा दान अवश्य रहे तथा सफाईकर्मी घर -घर जाकर पूरा उठाएं ।जिलाधिकारी ने कहा कि 45 आदर्श ग्राम पंचायतों को ऐसा बनाया जाए जिससे कि अन्य लोग प्रेरणा लेकर अपने गांव को भी आदर्श बनाने के लिए प्रयास करें।