नहीं खुले बैंको के ताले , उपभोक्ता हुए परेशान

  जौनपुर।  ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी बंदी का समर्थन जिले में बैंक कर्मियों के संगठनों ने भी किया। गुरुवार को हड़ताल की घोषणा में आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) के भी शामिल होने से बैंक समेत एलआइसी में ताले लटके रहे। कर्मचारियों ने श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि इस हड़ताल में एसबीआइ शामिल नहीं हुआ। हड़ताल से बेखबर बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

 बैंकों में काम न होने की वजह से 70 करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित हुआ। हालांकि एलडीएम उदय नारायण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा। एआइबीइए से संबद्ध यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन ने जोगियापुर स्थित पीएनबी बैंक में प्रदर्शन किया। साथ ही कर्मचारियों ने एलडीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के जिलाध्यक्ष एसएन जायसवाल ने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों को निवेश के नाम पर उद्योग घरानों को बेचा जा रहा है, जो देशहित में उचित नहीं है। बैंक कर्मियों ने मांग किया कि सरकार निजीकरण की बजाय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करे और पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय। इस दौरान आरपी सिंह, दुष्यंत सिंह, कृष्णा यादव, आशीष श्रीवास्तव व संजय यादव समेत अन्य शामिल रहे।

Related

news 7054456010153328907

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item