बॉलीवुड अभिनेता बॉबी द्योल एवं प्रोड्यूसर डायरेक्टर प्रकाश झा पर वाद दर्ज

 

जौनपुर: न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की अदालत ने दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव के प्रार्थना पत्र पर बॉलीवुड अभिनेता बॉबी द्योल तथा निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा पर वेब सीरीज के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं विभिन्न वर्गों में शत्रुता घृणा फैलाने की धाराओं में वाद दर्ज किया है। अगली सुनवाई के लिए 20 दिसंबर तिथि नियत की गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगियापुर निवासी अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में धारा 156(3) के तहत अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दरखास्त दिया कि वादी की सनातन धर्म में गहरी आस्था है।वह पवित्र हिंदू ग्रंथों से जो आश्रम के बारे में जान पाया उसमें आश्रम का अर्थ जीवन की वह स्थिति है जहां कर्तव्य पालन के लिए पूर्ण परिश्रम किया जाए।ऋषि मुनियों के रहने का पवित्र स्थान आश्रम है।सुसंगठन आश्रम संस्था भारत की अपनी विशेषता है। वर्तमान में एम एक्स प्लेयर पर आश्रम चैप्टर 2 हिंदी वेब सीरीज दिखाया जाना प्रस्तावित किया गया।
वेब सीरीज में आश्रम में आस्था के नाम पर कैसे भोले भाले लोगों को फंसाया जाता है, आस्था,अपराध और राजनीति का गठबंधन किस प्रकार बनता है,आश्रमों में कैसे व्यभिचार और नशे का व्यापार और राजनीति व अपराध का गठबंधन चलता है यह सब दिखाए जाने के संदर्भ में ट्रेलर भी रिलीज हो रहे हैं।आश्रम का केवल डार्कसाइड वेब सीरीज में दिखाया गया।वेब सीरीज में अभिनेता बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा के प्रचंड अवतार में दिखाए गए हैं। आश्रम को व्यभिचार और नशे का अड्डा के रूप में प्रोजेक्ट किया गया है जहां एक स्वयंभू बाबा निराला के कई भक्त हैं और उन पर आंख मूंदकर विश्वास करते हैं, संपत्ति दान करते हैं।वेब सिरीज के डायरेक्टर प्रोड्यूसर प्रकाश झा हैं। आश्रम की कहानी ड्रग्स, रेप,नरसंहार और राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है।सिरीज में ढोंगी दुराचारी अपराधी व्यक्ति को सनातन धर्म का बाबा दिखाकर धर्म को बदनाम किया जा रहा है। जानबूझकर वेब सीरीज का नाम आश्रम रखा गया है जिससे हिंदू धर्म की भावनाएं भड़कें।आश्रम में एक बंकर है जहां युवतियों को बाबा जेल की तरह रखता है।धर्मगुरु को चालाक ठग के रुप में दिखाया गया है।दूसरे धर्म का कपड़ा पहनकर हवन करते बाबा को दिखाया गया है। वादी ने 9 नवंबर 2020 को रात 10:00 बजे एवं गवाह सूर्य प्रकाश सिंह,मान सिंह, रवि पाल,विवेक तिवारी, बृजेश निषाद आदि ने वेब सीरीज आश्रम चैप्टर 2 का ट्रेलर देखा,सुना व अखबारों में पढ़ा जिससे वादी व गवाहों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची एवं असंतोष पैदा हुआ।वेब सीरीज के माध्यम से देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने,विभिन्न वर्गों में शत्रुता,घृणा,नफरत पैदा करने संबंधित कथन एवं कृत्य किया गया।वादी ने अदालत से आरोपियों के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश देने की मांग किया जिससे देश की एकता, अखंडता व संप्रभुता पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़ने पाए।

Related

BURNING NEWS 7209196730626662906

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item