शिकायत के बाद भी न जांच-न कार्यवाही

जौनपुर। जुलाई 2019 से लगातार की जा रही शिकायत के बाद भी घोटाले की सही जांच न होने से आक्रोशित ग्रामवासी गुरूवार को एक बार फिर जिलाधिकारी से मिलकर जांचोपरांत कार्यवाही करने की मांग किया। उक्त मामला विकास खण्ड खुटहन के ग्रामसभा ईश्वरपुर उर्फ सलहदीपुर का है जहां के लोगों के अनुसार प्रधान व पंचायत मित्र द्वारा विकास कार्यों में व्यापक धांधली की जा रही है। इतना ही नहीं, आवास, शौचालय, पेंशन, स्ट्रीट लाइट आदि के नाम पर ग्रामवासियों से नगद उगाही की जा रही है। इसको लेकर सैकड़ों ग्रामवासियों ने 30 जुलाई 2019 को जिलाधिकारी से शिकायत किया जिस पर आप द्वारा भूमि संरक्षण अधिकारी को जांच हेतु नामित किया। समय व सही से जांच न होने पर ग्रामवासी उच्च न्यायालय चले गये जहां से हुये आदेश का पालन करते हुये जिलाधिकारी द्वारा 9 दिसम्बर 2019 को पुनः जांच का आदेश दिया गया। इसी के अनुपालन में 12 दिसम्बर 2019 को जांच अधिकारी बिना बताये मौके पर पहुंच गये और मामले में लीपा-पोती कर दिये। जिलाधिकारी एवं उच्च न्यायालय के अलावा ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा इस प्रकरण को संज्ञान में लेने के बावजूद भी जांच अधिकारी द्वारा न सही से जांच की गयी और न ही जांच रिपोर्ट के बारे में ग्रामवासियों को कुछ जानकारी हो सकी। ऐसे में कुल मिलाकर उच्च न्यायालय सहित जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुये जांच अधिकारी द्वारा मामले में लीपा-पोती की जा रही है जिससे ग्रामवासी असंतुष्ट हैं। बता दें कि बीते 17 मार्च 2020 को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर हुये आदेश पर जांच अधिकारी सही से जांच नहीं किये। ऐसे में दूसरे अधिकारी से जांच कराने की मांग की गयी तो आप श्रीमान् ने डीपीआरओ को चिट्ठी लिखकर पुनः जांच कराने को कहा। डीपीआरओ ने लिखित किन बिंदुओं पर जांच करानी है, शिकायतकर्ता से जानकारी लिया जिसे जिलाधिकारी के पास भेज दिये। अवगत हों कि उन्होंने जांच अधिकारी को स्पष्ट आख्या देने को निर्देश दिया लेकिन 31 अगस्त 2020 से अभी तक जांच अधिकारी ने जिलाधिकारी स्पष्ट आख्या नहीं दे सके। बार-बार उनसे मिलने के बावजूद भी उनके द्वारा आजकल का हवाला दिया जा रहा है जिससे ग्रामवासी अब निराश हो रहे हैं। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि उक्त ग्रामसभा की जांच आप स्वयं औचक करके मौके का जायजा लें और अपने स्तर से जांच करके दोषी पाये लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें। शिकायत करने वालों में प्रेम प्रकाश, बृजेश यादव, राम आसरे, रमेश यादव, संजय बिन्द आदि ग्रामवासी प्रमुख रहे।

Related

news 4900214756890506620

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item