ठेला-खोमचे वालों के खाते जल्द पहुंच जायेगा पैसा
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_367.html
जौनपुर। पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगरीय क्षेत्र के ठेला-खोमचे वालों को 10 हजार तक का बैंकों से ऋण दिलाने की योजना है। इसके लिए शासन की तरफ से नौ नगर निकायों के लिए कुल 10 हजार 400 लाभार्थियों को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अभी तक 1433 लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है तो करीब 2212 के खाते में यह धनराशि जल्द भेज दी जाएगी। इससे गरीब-गुरबे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे।
शासन की तरफ से नगर पालिका परिषद जौनपुर के लिए सात हजार 346 पात्रों को ऋण दिलाने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से कुल चार हजार 323 से अधिक लोगों के आवेदन आनलाइन किए जा चुके हैं तो 441 लोगों के खाते में पैसा भी प्राप्त हो चुका है। वहीं 757 पात्रों का ऋण बैंकों से स्वीकृत हो गया है जो जल्द ही पात्रों के खाते में आ जाएगा। नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर में 199 आवेदन आनलाइन किए जा चुके हैं तो 108 स्वीकृत किया गया। वहीं 71 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है। नगर पालिका शाहगंज में 231 फार्म को आनलाइन किया गया, वहीं 105 स्वीकृत हो गया तो 74 के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। नगर पंचायत मड़ियाहूं में 356 आवेदन आनलाइन हुए। इसमें से 171 पात्रों के ऋण स्वीकृत हुए हैं और 102 में वितरित भी किए जा चुके हैं। नगर पंचायत खेतासराय में 188 आवेदन आनलाइन हुए हैं तो 135 स्वीकृत हैं। जिसमें से 109 वितरित किए जा चुके हैं। नगर पंचायत केराकत में 226 फार्मो को आनलाइन किया गया, इसमें से 149 स्वीकृत तो 98 पात्रों के खाते में ऋण दिया जा चुका है। नगर पंचायत मछलीशहर में 478 आवेदन आनलाइन किया गया, इसमें 332 का ऋण स्वीकृत हुआ तो 196 पात्रों में वितरण किया जा चुका है। नगर पंचायत बदलापुर में 439 आवेदन को आनलाइन किया गया, इसमें से 314 का ऋण स्वीकृत हुआ तो 210 का वितरण किया जा चुका है। नगर पंचायत जफराबाद में 213 फार्मो को आनलाइन किया गया, इसमें 140 स्वीकृत हुए तो 132 को ऋण भी दिया जा चुका है।