जौनपुर का लाल पत्रकारिता के क्षेत्र में यूपी में बजाया डंका , मिला यह सम्मान

कार्डियोवैस्कुलर डिजीज पर लिखेंगे शोध परक स्टोरी इससे पहले ट्यूबरकुलोसिस पर भी मिल चुकी है फैलोशिप
 जौनपुर। जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के नदियापारा गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान यादव को रीच मीडिया फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। यह फेलोशिप गैर संचारी रोग के तहत कार्डियोवैस्कुलर डिजीज पर मिली है। इसके तहत वह कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के प्रमुख कारणों और इससे निजात मिलने की तरीकों एवम् कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के इलाज के लिए आई नई तकनीक विषय पर शोध परक स्टोरी करेंगे। इस दौरान कार्डियोवैस्कुलर डिजीज को लेकर शासन में बनने वाली नीतियों और इस बीमारी के निदान के लिए अब तक किए गए प्रावधानों को भी उजागर करेंगे।
 प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अमर उजाला में बतौर मुख्य उप संपादक के रूप में कार्य कर रहे चंद्रभान यादव ने कैरियर की शुरुआत जौनपुर से की थी। इस दौरान वह अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर जिले मैं सेवाएं दिए। करीब सात साल राजस्थान के विभिन्न अखबारों में कार्य किया। इसके बाद अमर उजाला फर्रुखाबाद के ब्यूरो चीफ रहे। कानपुर मैं प्रादेशिक प्रभारी के रूप में भी कार्य किया। ग्राउंड रिपोर्टिंग में रुचि रखने वाले चंद्रभान यादव ने बुंदेलखंड के जन जीवन से जुड़ी कई खबरें ब्रेक की है। बुंदेलखंड में सूखे पर ग्राउंड रिपोर्टिंग कर राहत पैकेट के नाम पर चल रही लूट का खुलासा किया था। इसके बाद मुख्य सचिव खुद बुंदेलखंड दौरे पर निकले थे। इस खुलासे की वजह से उन्हें विभिन्न संगठनों की ओर से सम्मानित किया गया था। 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य यूपी और बुंदेलखंड की सियासी तस्वीर पर रिपोर्टिंग कर राजनीतिक हालात को उजागर किया। इसके बाद लखनऊ में अपना ठिकाना बनाया। लखनऊ में कार्य करते हुए गत वर्ष ट्यूबरकुलोसिस पर फैलोशिप प्राप्त की। इस साल दोबारा फेलोशिप हासिल कर लोगों को चौंका दिया है। 2 साल के अंदर दो फेलोशिप हासिल करने वाले राजधानी के वह पहले पत्रकार है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का से उन पत्रकार मित्रों को दिया जिन्होंने लगातार कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। चंद्रभान यादव ने बताया कि वह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कार्य करते हुए जौनपुर के पत्रकारों के प्रति पूरी श्रद्धा रखते हैं। क्योंकि उन्ही के मार्गदर्शन में काम सीखा है। उनकी प्रेरणा का ही परिणाम है कि जहां भी रहे हमेशा झंडा बुलंद रहा और जौनपुर की महक बिखरती रही।

Related

JAUNPUR 6549454500931934415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item