चौकी प्रभारी शिकारपुर पर बिना कारण पीटने का आरोप

 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरखमलपुर निवासी रणजीत यादव ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, डीआईजी परिक्षेत्र वाराणसी, मानवाधिकार आयोग, पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के समक्ष पत्र प्रेषित करके चौकी प्रभारी शिकारपुर की लिखित शिकायत किया। साथ ही जांचोपरांत दोषी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये न्याय की गुहार लगायी। पीड़ित के अनुसार बीते 28 अक्टूबर को वह अपनी बहन को उसके ससुराल गौराबादशाहपुर छोड़ने गया था जहां से वापस आते समय रास्ते में छबीलेपुर बाजार में मौजूद सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी प्रभारी रोहित मिश्रा ने जमकर धुनाई कर दिया। किसी तरह लोगों के बीच-बचाव करने पर जान बच सकी। फिलहाल चौकी प्रभारी ने जाते समय धमकी दिया कि तुम्हारे अलावा परिवार के सभी लोगों को किसी मामले में फंसा जेल भेज दूंगा। इसके बाद भी पीड़ित ने सरायख्वाजा थाना पुलिस से शिकायत किया लेकिन न कोई मुकदमा दर्ज हुआ और न ही उक्त चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही हुई। हताश व निराश होकर पीड़ित ने उपरोक्त अधिकारियों के समक्ष लिखित शिकायत करते हुये उक्त चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया।

Related

news 5173656701480273358

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item