रमेश सिंह के नामाकंन जुलूस से वाराणसी की सड़के पड़ गयी छोटी, विरोधी खेमे में हलचल
पूर्व निधारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को वाराणसी खण्ड से शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह ने आज दोहपर करीब दो बजे वाराणसी कमिशनर के कक्ष में नामाकंन किया। इससे पूर्व 11 दिन से कटिंग मेमोरियल नदेसर वाराणसी के मैदान में पूर्वांचल के जनपदो से शिक्षको के आने का सिलसिला शुरू हुआ। एक 12 बजे तक पूरा मैदान शिक्षको और वाहनो से भर गया। यहां पर एक सभी हुई जिसमें सभी शिक्षको ने रमेश सिंह को अपना नेता चुनने का ऐलान किया तथा अन्य शिक्षक साथियों से रमेश सिंह को विजयी बनाने का आवाह्न किया। सभा के नामाकंन जुलूस निकला। जूलूस के चलते नदेसर से लेकर कचेहरी तक का यातायात बाधित हो गया। पैदल जूलूस में शामिल शिक्षको ने रमेश सिंह जिन्दाबाद और शिक्षक एकता जिन्दाबाद के नारे लगाये।
सुनिए क्या बोले रमेश सिंह