सेवानिवृत्त आठ लेखपाल किये गए सम्मानित

  

जौनपुर।  कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में मंगलवार आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त आठ लेखपालों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सदर तहसील के तहसीलदार सुदर्शन कुमार ने कहा कि राजस्व विभाग में लेखपाल एक ऐसी कड़ी है जो समाज के प्रति हमेशा जिम्मेदार और जवाब दे रहे हैं। एक निश्चित समय की नौकरी पूरी करने के बाद लेखपाल भले ही नौकरी से रिटायर हो जाता है लेकिन समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने राजस्व विभाग के आठ सेवानिवृत्त लेखपाल राम लक्ष्मण मौर्या, हरिशंकर यादव, चंद्रिका यादव, बड़े लाल शर्मा, साहब लाल चौहान, राधेश्याम चौहान, उदयराज यादव, श्याम बहादुर यादव को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार अजीत कुमार जायसवाल व सदर तहसील संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने राजस्व विभाग की उपलब्धियों और ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में लेखपाल संघ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है। दोनों ने कहा कि देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। इस विकट स्थिति में हम सभी की जिम्मेदारी है कि महामारी की जंग में जनता का सहयोग करें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सदर तहसील के पूर्व अध्यक्ष कृष्णानंद पांडे ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया। समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार सदर सुदर्शन कुमार ने किया। इस समारोह में तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मंत्री अनुराग सिंह व रामप्रताप सिंह, संजय राय, विजय श्रीवास्तव, कृष्णा नंद पांडेय, मनोज विश्वकर्मा, अजय कन्नौजिया, नीतू सिंह आदि के साथ समस्त लेखपाल व तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

news 8868799460383636963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item