तालाब के किनारे लगवाये इंटरलॉकिंग : D.M
https://www.shirazehind.com/2020/11/dm.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखंड मछलीशहर के जमुहर गांव में बने अटल मनरेगा पार्क एवं ग्राम पंचायत कोटवा में बने मॉडल तालाब का निरीक्षण किया। मनरेगा पार्क में बैडमिंटन कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, योग, कुश्ती स्थल, वाकिंग ट्रैक, ओपन जिम का निर्माण कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पार्क में हरी घास लगाई जाए। तालाब के किनारे इंटरलॉकिंग लगवाये। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि तालाब तक विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील किया कि पार्क में दी जा रही सुविधाओं का लाभ ले, पार्क की संपत्ति को अपनी संपत्ति समझे तथा इसका अच्छे से रखरखाव करें।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्याम सुंदर बिन्द, सचिव कांतिलाल सरोज सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।