8 लाख रुपये में बेच दिया गया पीएम हाउस !
https://www.shirazehind.com/2020/12/8.html
जौनपुर। एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए उन्हें हर संभव मदद दे रही है। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ,पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना के तहत राशन विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसके पात्र लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ लेने की जगह उसका दुरुपयोग करते नजर आ रहे हैं।ताजा मामला बदलापुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर सात का एक लाभार्थी पीएम शहरी आवास को ही 8 लाख रुपये में बेच दिया है।लाभार्थी उमा देवी पत्नी ओंकारनाथ शर्मा ने प्रधानमंत्री शहरी आवास के लिए आन लाइन आवेदन किया था।
पात्रता के आधार पर डूडा परियोजना कार्यालय से किस्तों में आवास बनवाने के लिए ढाई लाख रूपया दिया गया! लाभार्थी ने आवास बनवा कर सीता देवी पत्नी अमृतलाल निवासी सरायगुंजा के नाम बेच दिया है।वार्ड के ही दुर्गेश कुमार शर्मा ने इस मनमानी की शिकायत जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रकरण की जांच नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी डा0 महेंद्र को सौंपी गई है। इस बात की जांच एसडीएम के के मिश्रा द्वारा भी अपनी एजेंसी से कराई जा रही है।
वहीं इस मामले के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है मामला मेरे संज्ञान नहीं है बताया गया है कि आईजीआरएस में शिकायत आई है जो संबंधित लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को जांच हेतु प्रेषित की गई है जांच आख्या आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी रिपोर्ट आने के बाद उस पर जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी।
रजिस्टार ने बताया कि लोग मेरे सामने प्रस्तुत होते हैं कि स्टांप लगाते हैं उसका मैं आपका लगाता हूं मैं स्टांप का आकलन लगाता हूं कि सही ग़लत अधिक है या कम दाम है। सही पाए जाने पर मैं उसे ओके करता हूं मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच उच्च अधिकारियों को भेज देंगे ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी कौशलेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बदलापुर के वार्ड नंबर 7 में जो रानीपुर मोहल्ला है लाभार्थी उमा देवी को आवास आवंटित किया गया है मामला संज्ञान में आया है कि उमा देवी ने इसका लाभ लेते हुए मकान को विक्रय कर दिया है इसकी जांच की जा रही है और उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है जांच की कार्रवाई पूर्ण होने के उपरांत विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी यदि मामला सही कहा गया तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
मामले के शिकायतकर्ता दुर्गेश कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी हमको भी है और प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण रूप से बेच दिया गया है इसमें जहां तक जानकारी है कि एक सफेदपोश नेता का भी आवास बेचने में हाथ है ।गांव में जो भी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं इनकी हाथ हर जगह है। यह कौन है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। इस मामले में मैं सीधे जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करूंगा कि जहां आवास के लिये गरीब जनता मर रही है वहीं दूसरी तरफ लोग प्रधानमंत्री आवास लेकर बेच दे रहे हैं।