सर्व सम्मति से पुनः अध्यक्ष बनाये गये विजय प्रकाश मिश्र
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_113.html
जौनपुर । उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन संबद्ध (आई एफ डब्ल्यू जे )की एक आवश्यक बैठक विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता मेंकलेक्ट्रेट स्थित सामुदायिक भवन /पत्रकार भवन में पत्रकार सुरक्षा कानून पर एक गोष्टी के साथ संपन्न हुई ।जिसमें सभी सदस्यों ने देश में पत्रकारों की हो रही उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग की ।और अपने अपने विचार व्यक्त किये।इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से दिए जाने का निर्णय लिया गया ।जिसे सभी सदस्यों ने एक स्वर से पत्रकारो पर उत्पीडऩ की घटनाओं की निंदा की ।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विजय प्रकाश मिश्र को पुनः अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया जिसे सभी सदस्यों नेएक प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया । इस अवसर पर वर्ष 2021 के लिए सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया गया। इस अवसर पर आदर्श कुमार सम्पादक सुशील कुमार स्वामी चंद्रमणि पांडे प्रेम प्रकाश मिश्रा दीपक चिटकारिया मनीष श्रीवास्तव आर् एच खान जय प्रकाश मिश्रा प्रमोद कुमार पांडे सुनील श्रीवास्तव देवेंद्र खरे शब्बीर हैदर संतोष कुमार यादव अरविंद उपाध्याय गंगा प्रसाद चौबे सूरज साहू मोहर्रम अली आलोक सिंह शिवेश मिश्रा मनीष कुमार गुप्ता चंद्र प्रकाश तिवारी संतोष राय लल्लन उपाध्य्याय आशुतोष अस्थाना परेश कुमार सिन्हा जावेद हसन रिजवी मनीष सिंह ओम प्रकाश यादव सचिन श्रीवास्तव प्रमोद कुमार माली प्रिंऐश कुमार मिश्र संतोष चतुर्वेदी संजीव चौरसिया दिलीप शुक्ला संजय शुक्ला नरेंद्र कुमार गिरी मोहम्मद हारुन डॉ यशवंत कुमार गुप्ता रामचंद्र नगर बिहारी लाल राजेश गुप्ता ओम प्रकाश दुबे अमय प्रकाश मिश्र डॉ अमर नाथ सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सोंथालिया ने किया।