तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार दो बाइक, तमंचा बरामद

  जौनपुर।  मछलीशहर कोतवाली पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो बाइक, तमंचा, मोबाइल फोन व नकद 12,300 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी से लूट की कई घटनाओं का राजफाश होने का दावा किया है। 

 एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने सोमवार की रात घेराबंदी कर चोरहां गांव में ईंट भट्ठा के पास से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनमें गुलशन गौतम, धर्मेंद्र गौतम उर्फ जितेंद्र निवासी गांव दोनई व शैलेंद्र उर्फ विजन निवासी हींगूपुर द्रोणी थाना बक्शा हैं। गुलशन गौतम ने अपने अन्य साथियों करन गौतम निवासी दोनई व प्रीतम गौतम निवासी चितौड़ी संग मिलकर 29 नवंबर परशूपुर गांव से बाइक चोरी करना व 35 हजार रुपये में बेचना, सात दिसंबर को सिकरारा के खानापट्टी मोड़ से बाइक सवार से तमंचा के बल पर 47500 रुपये लूटना व 18 दिसंबर को कंधीघाट के पास लूट की घटना को अंजाम देना कुबूल किया। आरोपितों के पास से लूट की घटनाओं में प्रयुक्त दो बाइक, कारतूस व नकद 12300 रुपये मिले।

Related

news 3679414262960913069

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item