तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार दो बाइक, तमंचा बरामद
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_131.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो बाइक, तमंचा, मोबाइल फोन व नकद 12,300 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी से लूट की कई घटनाओं का राजफाश होने का दावा किया है।
एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने सोमवार की रात घेराबंदी कर चोरहां गांव में ईंट भट्ठा के पास से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनमें गुलशन गौतम, धर्मेंद्र गौतम उर्फ जितेंद्र निवासी गांव दोनई व शैलेंद्र उर्फ विजन निवासी हींगूपुर द्रोणी थाना बक्शा हैं। गुलशन गौतम ने अपने अन्य साथियों करन गौतम निवासी दोनई व प्रीतम गौतम निवासी चितौड़ी संग मिलकर 29 नवंबर परशूपुर गांव से बाइक चोरी करना व 35 हजार रुपये में बेचना, सात दिसंबर को सिकरारा के खानापट्टी मोड़ से बाइक सवार से तमंचा के बल पर 47500 रुपये लूटना व 18 दिसंबर को कंधीघाट के पास लूट की घटना को अंजाम देना कुबूल किया। आरोपितों के पास से लूट की घटनाओं में प्रयुक्त दो बाइक, कारतूस व नकद 12300 रुपये मिले।