वैज्ञानिक खेती किसानों की आय बढ़ाने में अत्यंत ही सहायक

 

जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर मां दुर्गा इंटर कॉलेज सिददीकपुर में ’किसान सम्मान दिवस’ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश मिश्र तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा इस अवसर पर 34 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। 
जनपद में कृषि के क्षे़त्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रथम 17 किसानों को 07 हजार रूपयें तथा द्वितीय 17 किसानों को 05 हजार रूपये पुरस्कार रूवरूप तथा प्रमाण पत्र दिये गये। किसान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश मिश्र ने कहा कि प्रदेश तथा केंद्र सरकार किसानों की प्रगति के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जिसके लिए कई लाभपरक योजनाएं भी चलाई जा रही है, जिससे किसान लाभान्वित हो कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पारंपरिक खेती से हटकर नई तकनीक से वैज्ञानिक खेती करें तो किसानों को अधिक लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर किसानों का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आज के युग में वैज्ञानिक खेती किसानों की आय बढ़ाने में अत्यंत ही सहायक है। उन्होंने किसानों को नगदी फसल उगाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने अच्छी खेती करने वाले किसानों से पूछा कि वे किस तरह से अपनी खेती करते हुए आय में वृद्धि कर रहे हैं, जिससे जनपद के प्रत्येक किसान प्रेरणा लेकर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सके। 
कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पी.डी. आत्मा रमेश चन्द्र यादव ने किया इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि जयप्रकाश, जिला कृषि अधिकारी अमित चैैबे, कृषि वैज्ञानिक डा0 सुरेश कन्नौजिया, डा0 नरेन्द्र रघुवंशी, विनोद कन्नौजिया, भूमि संरक्षण अधिकारी शशिकेश सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश राय, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी, मत्स्य अधिकारी राजीव गुप्ता, शरद पटेल सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारीगण व किसान बन्धु उपस्थित रहे।

Related

social media 5098683810714040812

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item