विवाहिता ने डीजल छिड़ककर दे दी जान
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_446.html
जौनपुर। पारिवारिक कलह से तंग आकर बुधवार को विवाहिता ने डीजल छिड़ककर जान दे दी। घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के अजोसी गांव में हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। घटना की सूचना मायके पक्ष को दे दी गई है। विवाहिता कविता उर्फ प्रीति (23) पत्नी ओम प्रकाश शाम करीब पांच बजे किसी बात को लेकर परिवार में हुई कहासुनी के बाद अपने कमरे में गई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके अपने ऊपर डीजल छिड़ककर आग लगा लिया। जलने लगी तो चीख सुनकर घर के बरामदे में बैठे परिवार के अन्य सदस्य दौड़कर कमरे के पास पहुंचे। दरवाजा तोड़कर किसी तरह से अंदर प्रवेश किए तब तक कविता की मौत हो चुकी थी। सूचना पुलिस को दी गई। बताया गया कि महिला का मायका सिकरारा के मेंहदी गांव में है। इसका विवाह 31 जून 2019 को हुआ था। चर्चा है कि पति से विवाद के कारण वह मायके चली गई थी। परिवार परामर्श केंद्र पर सुलह-समझौते के बाद अभी कुछ दिन पहले ससुराल आई थी। उसकी दस माह की छोटी बच्ची भी है। सीओ सदर जितेंद्र दुबे ने घर पर पहुंचकर जांच की।