जिपं अध्यक्ष सहित सपाईयों को पुलिस ने लिया हिरासत में , रिहा
जौनपुर । बदलापुर रताशी चौराहे पर सोमवार को सपा द्वारा आयोजित किसान पद यात्रा के समापन के बाद बटाऊबीर चौराहे पर सपाईयों द्वारा सीएम का पुतला फूंके जाने को लेकर कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक हुई है। बौखलाई पुलिस इंदिरा देरशाम को इंदिरा चौक पर जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव व समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव को समर्थकों सहित हिरासत में ले लिया। चौक पर ही काफी देर तक पुलिस व सपाईयों में नोंकझोंक होती रही।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से आक्रोशित सपाई रताशी से लौटने के बाद बटाऊबीर चौराहे पर सीएम का पुतल दहन करने का प्रयास किया। जिसे पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल काफी नोंक झोंक व हाथापाई के बाद छीनने में सफल रहे। नोंक झोंक की सूचना मिलते ही डाक बंगले में रुके सीआरओ राजकुमार द्विवेदी, एसपीआरए त्रिभुवन सिंह, एसडीएम के के मिश्र, सीओ अशोक सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गये। मामला शांत देख सभी वापस आकर इंदिरा चौक पर चेकिंग शुरु कर दिया। इसी बीच दो वाहन से महराजगंज जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव को रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। काफी झड़प के बाद दोनों को थाने ले गये। जहां सूचना मिलते ही गो सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. के पी यादव भी पहुंच गये। करीब आधे घंटे की वार्ता के बाद सभी को छोड़ दिया गया।