नाले की खोदाई में खामियां मिलने पर आक्रोशित हो गए उपायुक्त

 
जौनपुर।  उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को खुटहन क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मनरेगा से कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। एक स्थान पर नाले की खोदाई में खामियां मिलने पर आक्रोशित हो गए। इसके बाद वे दूसरे गांव में बन रहे माडल तालाब को देखने पहुंचे। यहां निर्माणाधीन शौचालय को जल्द पूर्ण करने के साथ ही सोलर लाइट लगवाने का निर्देश बीडीओ को दिया। ब्लाक मुख्यालय पर दोपहर में अचानक पहुंचे उपायुक्त यहां बिना रुके सीधे बद्दोपुर गांव पहुंच गए। जहां मनरेगा से की जा रही नाले की खोदाई का निरीक्षण किया। शारदा सहायक नहर से आए माइनर से निकाले गए इस नाले का लेवल तुलनात्मक रूप से ऊंचा दिखने पर नाराज गए। कहा कि नाले का लेवल ऊंचा होने से इसमें पानी ही नहीं आ पाएगा। उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि जब तक इसे सही नहीं किया जाता भुगतान न किया जाय। इसके बाद वे बनुआडीह में बने माडल तालाब देखने पहुंचे। यहां निर्माणाधीन शौचालय जल्द से जल्द पूर्ण कराने, बैठने को बेंच, सोलर लाइट, और बच्चों के लिए झूला लगवाने का निर्देश दिया।

Related

JAUNPUR 1087293136946803280

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item