जमीनी विवाद को लेकर चले ईट पत्थर , दो लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_759.html
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले , जमकर बवाल हुआ इस वारदात में दो लोगों को हल्की चोटें भी आई ।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते हुए दबंग लोग फरार हो गए। सिद्दीकपुर में पट्टे की जमीन व रास्ते को लेकर एक पक्ष नीव खुदाई कराने के लिए जुट गया था । इस दौरान वहां पुलिस भी पहुंच गई थी। बताया जाता है कि सुरेश सिंह व लाल प्रताप सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सुरेश सिंह की तरफ से जमीन पर नीव की खुदाई की जा रही थी। लाल प्रताप सिंह ने नीव खोदने से मना कर रहे थे। इसी दौरान दोनों तरफ के पक्ष में नोकझोंक झड़प होने लगी। इसी दौरान लाल प्रताप सिंह ने जमीन पर नीव खोदने से मना कर रहे थे।और रास्ता होने की बात कही।लेकिन बात बिगड़ गई और देखते-देखते गाली गलौज दोनों तरफ से ईद पत्थर चलने लगे। थोड़ी दूर पर पुलिस मौजूद थी। घटना की सूचना लगते ही थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए । उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले पर राजस्व व एसडीएम से निर्णय लेंगे और वही मान्य होगा । उसी के अनुसार कार्रवाई होगी हालांकि ईट पत्थरबाजी से दोनों पक्षों में तनाव बना रहा और लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। इस बारे में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार आर्य ने बताया कि जमीन को लेकर झड़प हुई। लेकिन सूचना लगते ही हालात को संभाल लिया गया और उन्हें आश्वासन दिया कि अधिकारियों से जो निर्णय होगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।