भाजपा नेताओ ने प्राचीन मंदिर को गंदगी से कराया मुक्त
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_802.html
जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में स्थित प्रचीन राम जानकी मंदिर के पास पिछले कई वर्षो से रखे गये मलबा और कुड़ा करकट को आज भाजपा नगर दक्षिणी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ कराया गया। इस मौके पर मौजूद भाजपा नेताओ ने मंदिर के जीर्णोध्दार का भी संकल्प लिया।
कलेक्टेªट परिसर से कुछ दूरी पर स्थिति प्राचीन राम जानकी मंदिर स्थापित है। मंदिर के आसपास मकान बनवाने वालों ने कई वर्षो से अपने मकान का मलबा मंदिर व उसके पास स्थित कुएं पर एकत्रीत कर दिया था जिसके कारण वहां पर गंदगी का अम्बार लग गया था। नगर मंत्री दीपक मिश्रा ने इसकी जानकारी नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव को दिया तो उन्होने भाजपा नेता राजेश गुप्ता, कमलेश निषाद, अभिषेक श्रीवास्तव, शुभम निषाद समेत कई लोग रविवार की सूबह मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से मलबे को हटवाया। इस दरम्यान भाजपा नेताओ ने इस मंदिर के जीर्णोध्दार का संकल्प भी लिया।