दूसरे दिन भी कोहरे की चादर तनी
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_860.html
जौनपुर: मौसम की मार से सोमवार को भी जनमानस जूझता रहा। कड़ाके की ठंड के बीच दूसरे दिन भी कोहरे की चादर भी तनी रही। रात से शुरू हुआ कोहरे का प्रकोप सुबह साढ़े नौ बजे तक बरकरार रहा। घने कोहरे के चलते ²श्यता कम होने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। सर्द हवाओं के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर रहे। हाड़कंपाती ठंड में किसान खेतों में सिचाई व पशुओं की देखभाल में लगे रहे।