नगर पालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_876.html
जौनपुर। शासन द्वारा 14 वे वित्त आयोग निधि अंतर्गत उपलब्ध कराई गई धनराशि से नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु पालिका अध्यक्ष के निर्देशन में क्रय की गई 13 अदद मिनी टिपर व 1 अदद शक्सन कम जेंटिंग मशीन का जनहित में आज पालिका जलकल गेट पर अध्यक्ष माया टंडन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र द्वारा अध्यक्ष का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर जलकल अभियंता उमेश प्रसाद, कर अधीक्षक ओमप्रकाश यादव, अवर अभियंता अश्वनी कुमार भास्कर, हरिश्चंद्र यादव, अवधेश यादव, अनिल यादव, मनोज यादव, आशीष, सलाम, राहुल सेठ उपस्थित रहे।