ऐतिहासिक धरोहरों को महत्व देना सराहनीय कार्य

जौनपुर। जनपद की ऐतिहासिक धरोहरों को कैलेंडर में प्रकाशित करके जौनपुर पत्रकार संघ ने एक सराहनीय कार्य किया है। कार्यक्रम  मुख्य अतिथि  विधायक दिनेश चौधरी ने कहाकि वे पहली बार पत्रकार भवन का निर्माण अपने आपमें ऐतिहासिक कार्य किया है। विधायक  जौनपुर के गौरव स्थलों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जौनपुर पत्रकार संघ की भूरी भूरी  प्रशंसा की। 

 जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पत्रकार भवन  में कैलेंडर का लोकार्पण  समारोह में कहा कि जौनपुर पत्रकार संघ ने चाहे विकास कार्यों की बात हो चाहे आपदा का समय रहा हो, प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। उन्होंने कैलेडर के मुख्य पृष्ठ पर यहां की आराध्य माता शीतला चौकियां का चित्र देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पाणिनी सिंह ने •ाी जौनपुर पत्रकार संघ के क्रिया कलापों का उल्लेख किया। आगन्तुकों का अभिवादन करते हुए संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किये जाने, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री राहत कोष में धन प्रदान किये जाने व कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। अंत में संगठन के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने प्रशासन एंव पत्रकारों के बीच सामंजस्य की सराहना की। उन्होंने आगन्तुकों के प्रति आभार जताया। संचालन महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। 
इस मौके पर लोलारख दूबे, रामदयाल द्विवेदी, वीरेन्द्र सिंह, बशिष्ठ नारायण सिंह, राकेश पांडेय, अखिलेश तिवारी अकेला, राजेश श्रीवास्तव,ऋषि सिंह, डा. प्रेमशंकर यादव, रणंजय सिंह, डा. भारतेन्दु मिश्र, डा. रामजी तिवारी, डा. गजाधर राय, डा. विजय सिंह, गौरव सिंह मोंटी, शिवम सिंह सोलंकी, राजेश मौर्या, विनोद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 554665683895721721

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item