13 फरवरी को होगा अंडर-19 का ट्रायल
https://www.shirazehind.com/2021/02/13-19.html
जौनपुर। जौनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 13 फरवरी को यूपीसीए कानपुर से सम्बद्ध जौनपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-19 का ट्रायल टीडी कालेज के मैदान में दोपहर 12 बजे लिया जायेगा। ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जो वर्ष 2020 एवं 2021 यूपीसीए में रजिस्ट्रेशन कराये हैं। रजिस्ट्रेशन एवं आधार कार्ड की छात्राप्रति साथ में लाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सीनियर महिला क्रिकेट खिलाड़ी टी-20 वर्ष 2020-21 में जो यूपीसीए में रजिस्ट्रेशन कराई हैं। वे खिलाड़ी कानपुर ट्रायल देने के लिये 15 फरवरी को कानपुर कमला क्लब ग्राउण्ड पर सुबह 8 बजे अवश्य पहुंचे।