विधायक ललई यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_286.html
जौनपुर। सोशल साइट के व्हाट्सएप पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को महंगा पड़ गया। पीड़ित ने साक्ष्य एकत्रित कर मामले की शिकायत पुलिस से की। मंगलवार को सिकरारा पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सादात विदुली निवासी विकास यादव ने बताया कि बीते बुधवार को मड़ियाहूं तहसील में निगोह स्थित श्रीराम डिग्री कालेज आदमपुर में कार्यरत बाबू पद पर भानू नाम के एक युवक ने हमारे व्हाट्सएप स्टेट्स पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री और शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई और जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव लेकर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए वॉट्सऐप पर अभद्र और अमानवीय टिप्पणी की थी। इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिससे कोई पढ़ नही सकता है। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित युवक ने साक्ष्य एकत्रित कर पीड़ित ने मामले की शिकायत सिकरारा थानाध्यक्ष से की। गुरूवार रात सिकरारा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
श्री यादव ने कहा जिस तरीके से एक नवनिर्वाचित विधायक के समर्थको द्वारा समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं का अपमान हो रहा है उससे वह बेहद आहत है।