अंतरप्रांतीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

 
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली व नेवढि़या थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अंतरप्रांतीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य फरार हो गए। आरोपितों के पास से पिछले साल नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा गया ट्रैक्टर भी बरामद हुआ है।  

 एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने कोतवाली परिसर में पत्रकारों को बताया कि पिछले साल 11 सितंबर को मछलीशहर पावर हाउस के पास से चालक सनी कुमार को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद ट्रैक्टर लेकर बदमाश भाग गए थे। जिलाजीत यादव निवासी वारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। शुक्रवार की रात मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति कुंवरपुर बंधवा के पास नीले रंग के ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में खड़े हैं। इस पर मछलीशहर व नेवढि़या थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दो आरोपितों को ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गिरफ्तार आरोपितों में योगेंद्र पटेल निवासी बल्लीपुर थाना नेवढि़या व कृष्ण कुमार पटेल दोहड़ा थाना जंसों जिला सतना (मध्य प्रदेश) हैं। पूछताछ में दोनों ने अपने फरार साथियों के नाम जितेंद्र निवासी चोलापुर व बबलू जायसवाल निवासी कुवार बाजार थाना बड़ागांव (वाराणसी) बताया। एएसपी ने कहा कि इस गिरोह का विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे प्रांतों में भी संजाल फैला हुआ है। गिरोह के सदस्य भदोही, चंदौली, चित्रकूट आदि जिलों में ऐसी वारदात कर चुके हैं। गिरोह का काम चोरी किए व लूटे गए ट्रैक्टरों को बेचना है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ संतोष शुक्ल, हैदर अली, विनोद राय, कांस्टेबल अजय, संदीप यादव, अखिलेश सिंह व आशुतोष यादव रहे।

Related

JAUNPUR 4391900799762135137

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item