प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_192.html
जौनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों के विभिन्न मांगों के संदर्भ में उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री और जिलामंत्री जौनपुर अनिल यादव के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी एवम् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों में जिला मंत्री डॉ0 भानु प्रताप राव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष कप्तान, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव एवम् बृजेश निगम, मंत्री बदलापुर राय साहब यादव, अध्यक्ष जलालपुर योगेश सरोज, मंत्री खुटहन वीरेंद्र प्रसाद, संगठन मंत्री खुटहन नवीन शर्मा, संगठन की कोर कमेटी के सक्रिय सदस्य गौरव यादव, विनोद यादव आदि अध्यापक शामिल थे।