चौकी प्रभारी पुष्पा देवी ने अलग हो रहे पति पत्नी का कराया मिलन
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_222.html
केराकत।
केराकत कोतवाली प्रांगण में नव स्थापित महिला पुलिस चौकी की प्रभारी पुष्पा देवी के नेक प्रयासो से अलग हो रहे पति पत्नी को एक साथ करा दिया गया।
मालूम हो महिलाओ के समस्याओं का निराकरण करने के लिए केराकत कोतवाली के प्रांगण में महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। चौकी खुलने के बाद से ही क्षेत्र की महिलाओ के लिए यहां पर तैनात महिला चौकी इंचार्ज पुष्पा देवी एक मिसाल बन गई है। रविवार को महिला चौकी पर दुसरा प्रार्थना पत्र पड़ा। यह प्रार्थना पत्र केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरौनी पूरब पट्टी की निवासी राधिका यादव का था। राधिका यादव ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई की मेरे पति संदीप यादव पिछले दो वर्षों से मुझे मारते पीटते रहते हैं। विरोध करने पर कई दिनों तक विवाद की स्थिति उतपन्न रहती है। किसी तरह मैं अपना गुजारा कर रही हूं। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी पुष्पा देवी ने महिला के पति को बुलवाकर दोनो को एक साथ बैठाकर दाम्पत्य जीवन को पूरी जिम्मेदारी से निभाने के लिए समझाते हुए सभी गिले शिकवे दूर करने का बल दिया। जिसका असर यह हुआ कि राधिका के पति ने अपने गल्तियों का एहसास करते हुए पूर्व की भांति एक साथ मिलजुल कर रहने पर राजी हो गया। और अपनी पत्नी राधिका का सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभाने का वादा किया। चौकी प्रभारी पुष्पा देवी के इस टूटते हुए दांपत्य जीवन को बचाने की सराहना हो रही है।