विद्युत मीटर लगाने के नाम पर पैसा मांगने पर सीडीओ ने दिया कार्रवाई का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_294.html
जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के बलरामपुर गांव में विधायक दिनेश चौधरी व मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी व उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चौपाल में आए लोगों ने विद्युत मीटर लगाने के नाम पर पैसा मांगने पर सीडीओ ने कार्रवाई का निर्देश दिया। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति के संबंध में समुचित जवाब न देने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर एसके वर्मा को फटकार लगाई। कहा कि इस काम को गंभीरता से लेते हुए प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करें, जिससे इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। छूटे हुए सभी पात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करें।