दिव्यांगों को दिया गया ट्राइसाईकिल, बैसाखी
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_443.html
जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के बीआरसी मुर्तजाबाद के प्रांगण में बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत एलिम्को कंपनी कानपुर के सहयोग से पंजीकृत 283 दिव्यांगजनों में 379 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। उपकरण वितरण सीडीओ अनुपम शुक्ल, सीआरओ राजकुमार द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, बीडीओ लालव्रत यादव एवं बीइओ संजय कुमार यादव की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीडीओ ने दिव्यांगों को ट्राइसाईकिल, बैसाखी वितरित किया। समारोह में 13 ट्राइसाइकिल, 67 ह्वीलचेयर, 97 एमआर किट , 74 कान की मशीन , 15 छड़ी, चार स्मार्ट केन एवं 44 बैसाखी वितरित किया गया। कुछ दिव्यांगों को जरूरत के हिसाब से दो -दो उपकरण दिए गए।
दिव्यांग व उनके अभिभावक उपकरण पाकर प्रसन्न नजर आए। इस अवसर पर एलिम्को कानपुर के विक्रम सिंह, सतीश पाठक, महेंद्र गुप्ता, शशांक दुबे, शशिधर उपाध्याय, सतीश कुमार, संतोष मिश्र, कमलेश यादव, शाकिब, निधि मिश्रा, रमेश यादव आदि मौजूद रहे । संचालन राम दुलार यादव ने किया।