मन माने तरीके से स्कूल खोलते , बन्द करते है इस प्राथमिक स्कूल टीचर , डीएम हुए सख्त
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_523.html
जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के उर्दू मीडियम प्राथमिक विद्यालय चोरसंड के शिक्षक सारे नियम कानून ताख पर रखकर मनमानी तरीके से स्कूल खोलते और बन्द करते है , इस स्कूल के टीचर शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए अवकास रखते है । इस मामला डीएम के संज्ञान में आते ही उन्होंने एबीएसए धर्मापुर को कड़ी फटकार लगाते हुए इस विद्यालय के शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है ।