कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा नामांकन , मतदान और मतगणना
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मतगणना स्थल सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज एवं कार्यालय विकास खण्ड बदलापुर में बनाये गए नामांकन केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन एवं मतगणना की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग को और मजबूत किया जाए। किसी भी दशा में भीड़ न लगने दिया जाए। उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। मतगणना में लगे कर्मियों के लिए शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन प्रत्येक दशा में किया जाए। कार्यालय विकासखंड बदलापुर में बने नामांकन कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि न्यायपंचायतवार काउंटर लगाए जाएं। प्रत्येक काउंटर के सामने न्याय पंचायतों में सम्मिलित ग्राम पंचायत का नाम अंकित किया जाए।