इस बिटिया ने ऐसे मनाया अपना जन्मदिन कि गरीबों चेहरे पर आ गयी खुशियां


 जौनपुर । जिले की एक होनहार बेटी ने अपना जन्मदिन आधुनिक तामझाम से दूरी बनाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के बीच मनायी, उसने इस मौके पर अपना गुल्लक फोड़कर एकत्रीत हुए पैसे से मच्छरदानी खरीदकर गरीबो वितरित करके उन्हें संक्रमण रोगों से बचाने का प्रयास की है । 

अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाने वाली यह बेटी एक कान्वेंट स्कूल की इण्टर की छात्रा गर्विता सिंह है , गर्विता के  पिता अश्वनी सिंह शिक्षक है । 

गर्विता ने अपना जन्मदिन मजलूमों की बस्ती में मनाकर उन बच्चो को संदेश दिया है जो बच्चे अपने बर्थ डे पार्टी हजारो रूपये खर्च करके आलीशान होटलों में मनाते है। गर्विता का कहना है कि हम लोगो को फिजुलखर्ची से बचना चाहिए जो भी पैसा खर्च किया जाय उससे गरीबो मजलूमो की सेवा में लगाना चाहिए। 

उसने बताया कि मै काफी दिनों से अपने बर्थ डे पर गरीबो की सेवा करने का मन बनायी थी, इसके लिए मैने अपने मम्मी पापा द्वारा दिये जा रहे पाकेट मनी को एकत्रीत कर रही थी। आज मैने अपना गुल्लक फोड़ा तो पांच हजार से अधिक रूपये जमा मिले। मैने इस पैसे मच्छरदानी खरीदकर नगर अहियापुर मोहल्ले में सड़क के किनारे गुजर बसर करने वाले परिवारो में वितरित किया। 



Related

news 8673279917084940872

एक टिप्पणी भेजें

  1. बिटिया को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। शिक्षक अश्वनी सिंह भी बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं जो बिटिया को इतना अच्छा संस्कार दिये हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. संस्कार और शिक्षा दोनो में अव्वल बिटिया💐 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂💐

    जवाब देंहटाएं
  3. Great way to celebrate your birthday 👍👍 happy birthday GARVITA 💐💐

    जवाब देंहटाएं
  4. Aapane Jo Kiya bola achcha Kiya janmdin Mubarak ho aap phone bahut aapki umra bolna bhi ho

    जवाब देंहटाएं
  5. *विकास क्षेत्र करंजाकला के बी. आर . सी.प्रांगण में आयोजित हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम*

    जौनपुर।प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम विकासखंड-करंजाकला,जौनपुर का आयोजन बी०आर०सी० करंजाकला पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि माननीय श्री० गिरीश चंद्र यादव*(राज्य मंत्री,आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश सरकार) जी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत बुके एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से *श्री०सुनील कुमार जी खंड शिक्षा अधिकारी* करंजाकला ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में *वित्त एवं लेखाधिकारी श्री० नंदराम कुरील जी*, श्री०राधवेंद्र सिंह जी( जिला प्रशिक्षण अधिकारी)
    का स्वागत एवं माल्यार्पण संजय सिंह,अतुल सिंह, राममूरतयादव,अतुल यादव,लालसाहब यादव,विनोद सिंह शैलेन्द्र पाल मो हाशिम दिनेश मौर्य,अनिल यादव,दिलीप सिंह मो०हाशिम,जनार्दन सिंह,शैलेन्द्र पाल,डॉ आशीष सिंह,अनिल मिश्रा,नीतीश सिंह, राजेश सिंह मो०इमरान ,जाफर अली, अर्चना सिंह, वंदना सरकार ,कामना सिंह, सीमा यादव रागिनी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत ,भाषण एवं प्रगति विवरण अध्यक्ष जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं ज्ञानोत्सव के संदर्भ में ए०आर०पी० द्वारा विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में विकासखंड के 11 न्यायपंचायत ने प्रतिभाग किया ।विभिन्न विद्यालयों द्वारा लगाए गए T.L.M का अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।अवलोकन के उपरांत विशिष्ट अतिथि द्वारा न्यायपंचायत हरदीपुर प्रथम,पचेवरा द्वितीय,व डालहनपुर ट्री स्थान पर रहा। तथा बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे गायन में अर्जुन ,सिद्दीकपुर प्रथम, लघु नाटिका में दरवानीपुर,भकुरा प्रथम तथा क्विज प्रतियोगिता में खुशी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
    मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सर्वोत्तम प्रयास के लिए निरंजन यादव,आलोक त्रिपाठी, सुशीला देवी जी को प्रमाणपत्र दिया गया। पुरातन छात्र सम्मान समारोह के अंतर्गत श्री० रामसागर ,डॉ वीरेंद्र यादव जी को उनके द्वारा विद्यालय में किए जा रहे सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। समस्त न्यायपंचायत समन्वयक को उनके न्यायपंचायत के विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किये गए T.L.M में प्रथम हरदीपुर द्वितीय पचेवरा तृतीय डालहनपुर व सभी न्याय पंचायत को सांत्वना पुरस्कार दिया ।कार्यक्रम का संचालन संजीव अस्थाना व संस्कृति गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा मिशन प्रेरणा के सफलता के लिए सभी अध्यापको,अभिभावकों एवं अन्य हितधारकों को शपथ ग्रहण कराया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में राधे कृष्ण ओझा,राम सिंह,रजनीश सिंह,श्री प्रकाश,विजय लक्ष्मी, अजय गौतम अशोक,राजेश कुमार चंद्र प्रकाश , भावना,अर्चना, कैलाश नाथ,आनंद, कुमार,सबा तथा काफी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं,शिक्षा मित्र अनुदेशक उपस्थित रहे

    जवाब देंहटाएं
  6. 7860465494 no को ग्रुप में ऐड करे कृपया💐💐

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item