समर्थित प्रत्याशी बनाने के लिए बसपा के एक बड़े पदाधिकारी ने मांगा पांच लाख रूपये, आर्डियों वायरल
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का पार्टी का समर्थित प्रत्याशी बनाने के लिए बसपा के एक बड़े पदाधिकारी ने पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता से पांच लाख रूपये मांगा है। पीड़ित कार्यकर्ता ने पैसे मांगने का आर्डियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। यह आर्डियों वायरल होने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। इस मामले पर शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने पार्टी के पदाधिकारियों से बातचीत करने के प्रयास किया लेकिन किसी का मोबाईल नेटवर्क से बाहर बता रहा है तो कोई फोन नही उठाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह आर्डियों खुटहन ब्लाक के वार्ड नम्बर 19 से जिला पंचायत सदस्य के पति डा0 इन्द्रसेन मौर्या और बीएसपी के एक बड़े पदाधिकारी के बीच का है। डा0 इन्द्रसेन ने शिराज ए हिन्द डाॅट से बातचीत में कहा कि मै 2007 से पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता हूं मैं पार्टी के लिए तन, मन और धन से कार्य कर रहा हूं। पार्टी का कार्यकर्ता होने के बाद भी पिछले चुनाव में पैसा लेकर मेरे पत्नी को वार्ड 19 से पार्टी का अधिकृत उम्मीद्वार बनाया गया था, इस बार मुझे वार्ड 18 से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के बसपा कोआर्डिनेटर अमरजीत गौतम 5 लाख रूपये मांग रहे है। मेरे द्वारा मंुहमांगी कीमत न देने पर बाहरी लोगो से पैसा लेकर समर्थित प्रत्याशी बनाया गया है।
आप भी सुनिए डा0 इन्द्रसेन मौर्या और बसपा के पदाधिकरी के बीच हुई वार्ता की आर्डियों