राष्ट्रव्यापी बंद का असर जनपद में नहीं दिखा
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_904.html
जौनपुर। नए कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों के राष्ट्रव्यापी बंद का जनपद में शुक्रवार को असर नहीं था। पूर्व की तरह बाजारें खुली रहीं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। आंदोलन के समर्थन में कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने जुलूस निकालकर परिसर में प्रदर्शन किया तो भारतीय किसान यूनियन ने तहसील के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद के मद्देनजर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दोपहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। बंदी व विरोध प्रदर्शन को लेकर सुबह से ही कलेक्ट्रेट में फोर्स तैनात रही। इसी तरह भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने एसडीएम मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर समेत थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, एसआइ हरिनारायण पटेल, जीआरपी के रमेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी हुकुम सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। शाहगंज में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष पुद्दन राम के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के समर्थन में प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार अभिषेक राय को सौंपा। बदलापुर में भाकियू के तहसील महामंत्री मनोज यादव ने आवास पर पहुंचे उपजिलाधिकारी बदलापुर केके मिश्र को ज्ञापन सौंपा।