होली से दिवाली से फिर होली आई, परंतु शिक्षकों को एक साल से नहीं मिला वेतन
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_999.html
जौनपुर। जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गुपुर कला शाहगंज के शिक्षको को अप्रैल माह से लंबित वेतन भुगतान के कारण होली बेरंग हो गई यह तो सिर्फ बानगी भर है। ऐसे काफी शिक्षक हैं, जिनको वेतन का इंतजार है। किसी को 12 माह से तो किसी को चार 11 माह से वेतन नहीं मिला। होली से दीपावली फिर होली आ गई, लेकिन वेतन के पते नहीं हैं। इस कारण इन्हें आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। अपने हक के लिए शिक्षकों को अपने ही विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।