होली से दिवाली से फिर होली आई, परंतु शिक्षकों को एक साल से नहीं मिला वेतन


जौनपुर। जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गुपुर कला शाहगंज के शिक्षको को अप्रैल माह से लंबित वेतन भुगतान के कारण होली बेरंग हो गई  यह तो सिर्फ बानगी भर है। ऐसे काफी शिक्षक हैं, जिनको वेतन का इंतजार है। किसी को 12 माह से तो किसी को चार 11 माह से वेतन नहीं मिला। होली से दीपावली फिर होली आ गई, लेकिन  वेतन के पते नहीं हैं। इस कारण इन्हें आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। अपने हक के लिए शिक्षकों को अपने ही विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।


कोरोना लॉकडाउन के बाद से शिक्षको कोअब तक वेतन नहीं दिया गया। जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गुपुर कला शाहगंज के शिक्षको को गत एक वर्ष से वेतन का भुगतान नहीं किया गया। टीचर्स द्वारा कई बार शिकायत सौंपने के बावजूद प्रबंधक व विभाग द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके चलते कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item