ऑक्सीजन की कमी के कारण हो रही है कोरोना मरीजों की मौत !
जौनपुर। जिलाधिकारी प्रतिदिन कोविड अस्पताल का निरीक्षण करके आदेश् दे रहे है कि किसी भी हालत मे ऑक्सीजन की कमी न होने के पाये उसके बाद भी ऑक्सीजन की कमी के कारण प्रतिन कोई न कोई मरीज दम तोड रहा है। आज अस्पताल में भर्ती एक और मरीज की जान ऑक्सीजन न मिलने के कारण चली गयी। इस दरम्यान सैनीजाइजर का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम से मृतक के परिवार वालो ने इस शिकायत किया।
मछलीशहर के बामी गांव के निवासी दो सगे भाई ज्ञानचंद और सुभाष यादव को बीत 15 अप्रैल को सांस फूलने की शिकायत आयी थी दोनो भाईयों को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर कोरोना की जांच हुआ, जांच के दोनो की रिपोर्ट निगेटिव् आयी। उसके उसके बाद दोनो को घर भेज दिया गया। लेकिन दूसरे दिन सुभाष की हालत खराब होने पर उसे पुनः अस्पताल लाया गया उसका फूल रहा था। लेकिन मौके पर न तो आक्सीन था न ही डाक्टर ,भाई ने वार्ड की एक बुजुर्ग महिला मरीज से आक्सीजन मांग कर अपने भाई की जान बचायी। आज आक्सीजन समाप्त हो जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। निरीक्षण करने आये डीएम से मृतक के परिवार ने हकीकत बताया तो पूरी कलई खुल गई। उसने यह दावा कि जो मौते हो रही है वह ऑक्सीजन न मिलने के कारण हो रही है।