दो बहने बनी पुलिस , करेंगी महिलाओ की सुरक्षा


जौनपुर।  चौकीखुर्द गांव की दो सगी बहनों का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है। उनके चयन से जहां गांव में खुशी है, वहीं बेटियों की उपलब्धि पर परिवार भी गौरवान्वित है। फिलहाल दोनों बहन पिता के साथ पीलीभीत में बीएड कर रही हैं।   
  ग्राम पंचायत चौकीखुर्द के रिटायर्ड शिक्षक मारकंडेय पांडेय के पुत्र संजय पांडेय पीलीभीत के रामा इंटर कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता हैं। उनकी दो बेटियां आकांक्षा (24) व रोशनी (22) भी उनके साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने टीईटी उत्तीर्ण किया और बीएड की पढ़ाई कर रही हैं। वर्ष 2018 में दोनों यूपी पुलिस की भर्ती में शामिल हुई थीं। मार्च 2020 में इसका रिजल्ट घोषित हुआ था, जिसमें दोनों बहनों का चयन हुआ। इसके बाद कोरोना के कारण आगे की प्रक्रिया अटक गई थी। बीते नौ मार्च को दोनों बहनों ने मेडिकल की प्रक्रिया पूरी कर ली। अब उन्हें ट्रेनिंग का बुलावा आया है। 22 अप्रैल से वह ट्रेनिंग में शामिल होंगी। ट्रेनिंग कहां होनी है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पिता संजय पांडेय ने बताया कि बेटियां ट्रेनिंग में शामिल होंगी, मगर अन्य परीक्षा की तैयारी भी जारी रखेंगी। मां शैल कुमारी पांडेय सहित अन्य परिजनों ने बेटियों की सफलता पर खुशी जताई है।

Related

JAUNPUR 2419891516864609745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item