प्रचार वाहन की चपेट में आने से सात वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_655.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास सोमवार को प्रचार वाहन की चपेट में आने से सात वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वाहन से जिला पंचायत सदस्य के एक प्रत्याशी का प्रचार हो रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। प्रचार वाहन के चालक को भी हिरासत में लिया गया है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव निवासी सुनील यादव की सात वर्षीय बेटी रानी एक माह पूर्व अपनी मां के साथ सरैया गांव स्थित ननिहाल आई थी। सोमवार की दोपहर घर के सामने सड़क किनारे खेल रही थी। तभी वार्ड संख्या 66 से जिला पंचायत सदस्य के एक प्रत्याशी के प्रचार में लगे वाहन ने उसे कुचल दिया।
मौके पर ही बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने चालक रामजतन को हिरासत में ले लिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मां लाली यादव, नाना अशोक यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।