कोरोना कर्फ्यू के बाद बाजार खुलते ही उड़ गई धज्जियां

जौनपुर। कोरोना संक्रमण से भले बढ़ रहा हो, मगर लोग मानने को तैयार नहीं हैं। सोमवार को 59 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के बाद बाजार खुलते ही ऐसी भीड़ उमड़ी कि सारे बचाव मानकों की धज्जियां उड़ गई। पुलिस फोर्स के पंचायत चुनाव कराने में व्यस्त रहने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त थी। लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ रहे थे। तमाम लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था। भीड़ के चलते शहर घंटों जाम से जूझता रहा।

 कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शासन के निर्देश पर शुक्रवार की रात आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू था। इस दौरान लोग कर्फ्यू का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकले। दुकानें बंद रहीं। बाजारों में सन्नाटा रहा। दिन में भी सड़कों पर राहगीर नदारद थे। माना जा रहा था कि लोग कोरोना के खतरे को महसूस करते हुए खुद से सावधानी बरत रहे हैं। लेकिन सोमवार को सुबह सात बजे के बाद जैसे ही दुकानें खुलनी शुरू हुई, भीड़ भी बेलगाम होकर खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़ी। सुबह 10 बजे के बाद तो जाम भी लगना शुरू हो गया। कोतवाली तिराहा, हरलालका रोड, चहारसू, ओलंदगंज, जेसीज आदि इलाकों में काफी देर तक वाहन जाम में फंसे रहे। मंडल के जिले चंदौली में तीसरे चरण के तहत चुनाव के कारण जिले की फोर्स जाने के कारण चौराहों-तिराहों पर सामान्य दिनों में तैनात रहने पुलिस व होमगार्ड के जवान नदारद थे। कुछ जगहों पर महिला होमगार्ड जरूर थी, लेकिन जाम के कारण वह खुद को बेबस पा रही थीं।

Related

JAUNPUR 2529433200484096502

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item