बुलंद हौसले से कोरोना को मात दिया इस परिवार ने

 जौनपुर।  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने लोगों के जेहन में सिहरन पैदा कर दी है। हर तरफ हायतौबा मची है। एक ऐसा भी परिवार है जो अपने बुलंद हौसले से कोरोना को मात देकर आज पूरी तरह से हंसी-खुशी जिदगी बीता रहा है। यही बुलंद हौसले से दूसरों को साहस देने का काम कर रहा है।

 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ बढ़ रही है और आम जनमानस टीवी चैनलों आदि को देखकर भयभीत हो रहा हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बुलंद हौसले से कोरोना से जंग जीता जा सकता है। यह कहना है कोरोना संक्रमण की पहली लहर में पत्नी व बच्चों के साथ संक्रमण की चपेट में आने वाले शाहगंज नगर के जेसीज चौक निवासी रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी दीपक अग्रहरि का। बताया कि मैं, पत्नी शालिनी पुत्र प्रांजल व अद्विक 12 जुलाई 2020 को संक्रमित हो गए। परिवार को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग से मिली तो कुछ समय के लिए भय महसूस हुआ। सभी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने एल-वन अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां दवा व खाने-पीने की व्यवस्था अच्छी थी। फिर क्या पूरे परिवार ने सकारात्मक सोच के साथ इससे जंग लड़ी और एक सप्ताह के भीतर संक्रमण को मात देकर अस्पताल से घर वापस लौट आया। दीपक कहते हैं कि दूसरी लहर में संक्रमण के तेजी से फैलने से घबराने की जरूरत नहीं है। इससे बचाव के लिए मास्क लगाना व दो गज दूरी बनाए रखना जरूरी है।

Related

JAUNPUR 583930550482471488

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item